अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी,दो के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी,दो के खिलाफ केस दर्ज। शहर के लूणी तहसील क्षेत्र शिकारपुरा में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन किए जाने पर एक ट्रेक्टर ट्राली अवैध बजरी को जब्त किया गया। दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सीसी रोड बनाते श्रमिक नीचे गिरा, चोट लगने से मौत

लूणी पुलिस ने बताया कि हैडकांस्टेबल छोटूराम ने गश्त के समय शिकारपुरा में बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली को रुकवाया। उसके चालक एवं खलासी से पूछताछ में पता लगा कि बजरी अवैध है। इस पर बजरी को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने गुढ़ाविश्रोईयां जांगुओं की ढाणी निवासी प्रेेम पुत्र हड़मानराम जांगू एवं बुडियो की ढाणी गुढा निवासी विकास पुत्र मोहनलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया।