बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली जब्त,दो भाई गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली जब्त,दो भाई गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर दो भाईयों को गिरफ्तार कर माइनिंग एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
लूणी थाने के एएसआई जीवनराम ने बताया कि राजपुरिया गांव की सरहद में गश्त करते समय एक ट्रेक्टर ट्राली बजरी से भरी नजर आई। जिसे रुकवा कर बजरी के संबंध में पूछताछ की गई तो चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर बजरी को अवैध मानकर जब्त करने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने राजपुरिया निवासी सोहनराम पुत्र भीयाराम बावरी और उसके भाई जगदीश बावरी को गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने कुर्रेगुट्टालू में 31 नक्सलियों को मार गिराया।
सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घूमते पकड़ा
बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने गश्त के समय नांदड़ी रोड पर लखारा बाजार सदर कोतवाली निवासी विकास पंडित को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
मोबाइल सिम लेकर बैंक का खाता खुलवाने के बाद धोखाधड़ी
बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र पाल गांव में रहने वाले एक युवक से धोखाधड़ी की गई। परिचित ने मोबाइल नंबर लेकर एक बैंक में खाता खुलवाने के बाद फर्जी तरीके से लोन उठा लिया। पता लगने पर पीडि़त ने अब रिपोर्ट दी है।
जोधपुर से तिरुपति इकतरफा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी
बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में पाल गांव निवासी विक्रम पुत्र चेलाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी नितेश नाम के शख्स से परिचय था। उसने गत 1 जनवरी को बंधन बैंक में खाता का कहकर उसके मोबाइल नंबर, एटीएम नंबर इत्यादि ले लिए। फिर फर्जी तरीके से लोन उठा लिया। धोखाधड़ी का पता लगने पर अब केस दर्ज करवाया है।