Doordrishti News Logo

जोधपुर,शहर के माता का थान स्थित एक मकान के बाहर खड़ी बोलेरो कैं पर चोरी हो गई। गाड़ी मालिक ने मंडोर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। इधर अन्य जगहों से बाइक चोरी के केस भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: केलावाखुर्द हाल केरड़ी वाला बेरा माता का थान निवासी संतोष कमार पुत्र मोहन लाल सैन ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार 8 दिसंबर की रात्रि के सयम अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी को चुराकर ले गया। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल चोरी हुई बोलेरो का पता नहीं चल पाया है। इधर बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में पीपाड़शहर के खुड़ेचा निवासी शशिराम पुत्र प्रेमराज ने पुलिस को बताया कि बोरानाडा क्षेत्र में खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि महामंदिर पुलिस के अनुसार बासनी तम्बोलिया निवासी जसवंत सिंह पुत्र छतर सिंह की बाइक भदवासिया पुल के निकट से चोरी हो गई। पुलिस वाहन चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।