Doordrishti News Logo

जोधपुर, प्रताप नगर स्थित जीनगर समाज के संत 1008 मंछाराम की 32 वीं पुण्यतिथि सिवांची गेट श्मसान रोड स्थित समाधि स्थल पर मनाई गई। इस अवसर पर महाआरती एवं पुष्पाजंलि व श्रृद्धा सुमन अर्पित कर संत के सद्कर्मों एवं भक्ति भाव पर मंगलकामनाएं व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में महाराज मंछारामज शिक्षा ट्रस्ट के पदाधिकारियों, ट्रस्टियों एवं समाज के गणमान्यों ने भाग लिया।
समाधि स्थल पर महिला सत्संगियों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। ट्रस्ट के छात्रावास में सन्त की याद में छात्रों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में शिक्षा ट्रस्ट के संरक्षक सी एल सोनगरा,नरसिंह लाल आर्य, मोहनलाल चितारा, लक्ष्मण सांखला, पार्षद प्रदीप पंवार, अमृत लाल गहलोत, टीकमदास चौहान,रमेश चौहान, व अनेक भक्तगण उपस्थित थे।