स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है-आयुक्त

  • 76 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस
  • पुलिस जवानों की परेड और रक्तदान में लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है-आयुक्त। पुलिस स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। हम लोग और बेहतर तरीके से काम करें इसकी प्रेरणा पुलिस स्थापना दिवस देता है। यह बात आज राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस पर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही।

इसे भी पढ़ें –गुमशुदा को युवक ने भगाने के बाद रचाई शादी

उन्होंने कहा कि हर पुलिस अधिकारी अच्छा ही काम करने का प्रयास करता है। हमारी पूरी टीम, अधिकारी व जवान आदि ने बेहतर से बेहतर से अच्छा काम करने का प्रयास किया है और करते रहेंगे। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आज पुलिस का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया है। जिसमें परेड से लेकर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन पूरे राजस्थान में हो रहा है। जिन लोगों ने अच्छा काम किया है उनको प्रोत्साहन भी दिया गया है।

कमिश्ररेट में अधिकारियों एवं जवानों ने किया रक्तदान 
76 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह पर आज जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह कार्यक्रमों की शुरूआत पुलिस लाइन में आयोजित परेड के साथ हुई। प्रदेश स्तरीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस राजस्थान पुलिस अकादमी में मनाया गया। आज डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा,डीसीपी ट्रैफिक एवं मुख्यालय अमित जैन ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं। हम सभी को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त की कमी की वजह से किसी की जान नहीं जाए इसलिए सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

पुलिस प्रदर्शनी भी लगाई गई
आज आयोजित कार्यक्रम में सुबह साढ़े आठ बजे से पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज शाम को साढ़े पांच बजे से पदक वितरण समारोह, शाम को साढ़े छह बजे से पुलिस बैंड वादन घंटाघर में आयोजित किया गया। गुरुवार 17 अप्रेल को सुबह साढ़े आठ बजे पौधरोपण होगा।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ 
मंगलवार को 76 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने पियानो वादन,पुलिस निरीक्षक दिलीप खदाव ने गानों की प्रस्तुति दी।

महिला अधिकारी दीप्ति गोरा ने आकर्षक राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। पुलिस के बेड़े में भी कलाकारों वाले दिल का होने का सबूत पेश किया। जवानों की हौसला अफजाई करने के लिये कवि और साहित्यकार शैलेष लोढ़ा मौजूद थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।