शुभम ने जीता 6 स्वर्ण पदकों के साथ बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब
जोधपुर(डीडीन्यूज),शुभम ने जीता 6 स्वर्ण पदकों के साथ बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब। राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर आर्टिस्टिक चैंपियनशिप 2025-26 का समापन 13 अप्रैल को चैनपुरा इंडोर स्टेडियम,जोधपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस में कार्यरत शुभम कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 6 स्वर्ण पदक जीते तथा चैंपियनशिप के बेस्ट जिम्नास्ट के खिताब से भी सम्मानित हुए।
इसे भी पढ़िए – अशोक उद्यान में भ्रमण करने वाले गर्म पानी पीने को मजबूर
शुभम कुमार के अलावा अरबाज खान,जाहिद खान,रूद्रांश रील और वैभव व्यास ने भी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया।महिला वर्ग में दिशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदकों के साथ ऑल राउंड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
मन्नत ने 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर ऑल राउंड द्वितीय चैंपियन बनी। दीपा कोली ने 1 स्वर्ण और 3 रजत, खुशी टाक, ईशा प्रजापत और वर्णिका ने 1-1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।जूनियर महिला वर्ग में कनुश ने 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक के साथ ऑल राउंड चैंपियन बनने का खिताब जीता। झिलमिल, कुमकुम, सोम्या,दृष्टि और महिमा ने भी 1-1 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
इन सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में पुनर्नियुक्त जिम्नास्टिक प्रशिक्षक भवानी सिंह खंगारोत एवं विशाल मिश्रा के मार्गदर्शन में उम्मेद राजकीय स्टेडियम, जोधपुर में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है।
सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी एवं पुनर्नियुक्त बास्केटबॉल प्रशिक्षक गोविंद सिंह परिहार ने सभी पदक विजेताओं का उम्मेद राजकीय स्टेडियम में अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।