मुख्य आरोपी गिरफ्तार पत्नी से बातचीत को लेकर रखी हुई थी रंजिश

  • युवक का अपहरण एवं जानलेवा हमले का मामला
  • आरोपी को टॉप टेन में चयनित रखा
  • अन्य की तलाश जारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पत्नी से बातचीत को लेकर रखी हुई थी रंजिश।शहर के निकटव बोरानाडा क्षेत्र में 3 अप्रेल की देर रात एक युवक का कार में अपहरण किए जाने के साथ उस पर फायरिंग की गई थी। गोली उसके पेट में लगी। आरोपियों ने उसके दोनों कान चाकू से काट दिए। घायल ने अपने बयान में पुरानी रंजिश होना बताया था।

इसे भी पढ़ें – कबीर नगर चूड़ियों की फैक्ट्री- गोदाम में लगी भीषण आग

पुलिस प्रकरण को लेकर गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों को फलोदी, लोहावट,बीकानेर,जैसलमेर बिलाड़ा और लांबा में भेजा गया था। पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी बिलाड़ा के लांबा निवासी प्रेमसुख पुत्र रामलाल विश्रोई को दस्तयाब करने के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को बिलाड़ा के लांबा निवासी रमेश का देर रात एक बजे अपहरण किए जाने के साथ फायरिंग की गई। प्रेमसुख नाम के शख्स ने अपने तीन चार लोगों के साथ उसका अपहरण किया और फिर बीच रास्ते मारपीट किए जाने के साथ उसके दोनों कान चाकू से काट दिए। उस पर फायरिंग की गई जिससे गोली उसके पेट में लगी। बयान में रमेश का कहना है कि उसके गांव के रहने वाले प्रेमसुख और उसके साथियों ने कार में अपहरण कर हमला किया था। उसके कान चाकू से काट दिए और फायरिंग की।

हमले का कारण रमेश ने पुरानी रंजिश होना बताया हैै।
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी प्रेमसुख से आरंभिक पूछताछ में मालूम हुआ कि रमेश ने उसकी पत्नी को फोन दे रखा था और बातचीत करता था,जिससे वह रंजिश पाले हुए था।

आरोपी प्रेमसुख को गिरफ्तार करने के लिए उसे टॉप टेन में चयनित मुल्जिम बनाया गया। पुलिस की टीम का गठन कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर वारदात में प्रयुक्त वाहन आदि जब्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026