Doordrishti News Logo

पार्क में घूमने आए अधेड़ को पड़ा दिल का दौरा,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),पार्क में घूमने आए अधेड़ को पड़ा दिल का दौरा,मौत। शहर के पब्लिक पार्क उम्मेद उद्यान में घूमने आए एक अधेड़ का अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में परिजन की तरफ से उदयमंदिर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़िए – इंडियन बैंक को पांच लाख हर्जाना देने का आदेश

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घोसियों की गली उदयमंदिर निवासी राहुल पुत्र पूनाजी घांची की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके रिश्तेदार 55 वर्षीय कालूराम पुत्र शिवजी उम्मेद उद्यान पार्क में घूमने गए थे।

तब पार्क में उनकी अचाक से तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने बाद में उन्हें मृत बता दिया। संभवत:उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts: