Doordrishti News Logo

जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का रोजाना संचालन प्रारंभ

  • सोमवार से गांधीधाम से ट्रेन का नियमित संचालन होगा प्रारंभ
  • वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन समय में बदलाव

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का रोजाना संचालन प्रारंभ। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का रविवार से रोजाना संचालन प्रारंभ हो गया।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाकर पार्टी हित में मज़बूती से काम करें-उचियारड़ा

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन 22483/22484, जोधपुर- गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन का प्रतिदिन संचालन प्रारंभ किया गया है। जोधपुर से ट्रेन रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या चार से अपने निर्धारित समय पर गांधीधाम के लिए रवाना हुई जबकि ट्रेन 22484 गांधीधाम से सोमवार को जोधपुर के लिए प्रतिदिन चलना प्रारंभ हो जाएगी।

ट्रेन की रवानगी से पहले लोको पायलट सोहनलाल और सहायक लोको पायलट अणदाराम का रेल प्रशासन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रेन का गांधीधाम स्टेशन पहुंचने के समय में आंशिक बदलाव किया गया है,ट्रेन वहां सुबह 5.55 बजे की जगह 6.05 बजे पहुंचा करेगी, जबकि गांधीधाम से वापसी में मार्ग के सभी स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से ट्रेन की समय सारणी के बारे में रेल सेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से प्राप्त कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।