जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर जल जीवन मिशन के कार्यो को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने, प्रभावी क्रियान्वयन करने व विभिन्न समस्याओं के अविलम्ब निराकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर उपखण्डीय समिति का गठन किया गया है।

आदेश के तहत इस समिति का अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सदस्य होंगे।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में नलों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाना लक्षित है। इस मिशन के क्रियान्वयन द्वारा ग्रामों में घरेलू जल संबध योजना लागू करने के लिए राज्य स्तर पर राज्य व स्वच्छता मिशन, राज्य प्रोग्राम प्रबन्धन यूनिट व जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला प्रोग्राम प्रबन्धन यूनिट एवं ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन का प्रावधान है।

आदेश के तहत जल जीवन मिशन के कार्यो को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने प्रभावी क्रियान्वयन करने व विभिन्न समस्याओं के अविलम्ब निराकरण के लिए ब्लॉक स्तर  पर भी एक समिति की आवश्यकता को देखते हुए एक उपखण्डीय समिति का गठन किया गया।