महिला ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र गुरों का तालाब संत धाम रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

इसे भी पढ़ें – राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को जोधपुर आयेंगे

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के आनावास खारिया हाल गुरों का तालाब संत धाम रोड प्रतापनगर निवासी पवन सुथार पुत्र मोहनलाल सुथार ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि उसकी माताजी शांति देवी ने घर में पंखे के हुक से फंदा लगा कर जान दे दी।आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।