Doordrishti News Logo

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर चौराहा स्थिति दशा माता मन्दिर में महिलाओं ने व्रत रखकर दशा माता की पूजा- अर्चना की। महिलाएं जीवन की दिशा-दशा को सही करने की कामना से चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी के दिन दशामाता का व्रतकर पूजा करती हैं। इस व्रत को जो व्यक्ति भक्ति-भाव से करता है उसके घर से दु:ख और दरिद्रता दूर हो जाती है।

मंदिर के रामेश्वर ने बताया कि मंगलवार को सुबह से दशा माता मन्दिर में पूजा करने के लिए महिलाओं की चहल-पहल हो रही है। मन्दिर में महिलाएं पूजा की थाली लेकर आई तथा दशा माता व पीपल की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दामोदर महाराज द्वारा महिलाओं को दशा माता की कथा सुनाई गई। उन्होंने कथा दौरान कहा कि प्राचीन समय के राजा नल और दमयंती रानी की कथा भी सुनाई जिसमे दशा माता पूजन का प्रसंग था।

Related posts: