विवाद के चलते युवक का कार में अपहरण,मोबाइल और चेन लूटी

जोधपुर(डीडीन्यूज),विवाद के चलते युवक का कार में अपहरण, मोबाइल और चेन लूटी। शहर के बनाड़ क्षेत्र से एक युवक से अपहरण कर मारपीट की गई। अपहृर्ता उसे कार में डालकर ले गए और जोधपुर की तरफ आए। उससे मारपीट करते हुए मोबाइल और सोने की चेन लूट ली गई। पीडि़त की रिपोर्ट पर बनाड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें – माधुरी दीक्षित के साथ घूमर करेंगी सूर्य नगरी की सीमा राठौड़

बनाड़ पुलिस ने बताया कि दइकड़ा निवासी दिनेश पुत्र मीठालाल जाट ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 4 मार्च को वह अपने घर की तरफ जा रहा था। उसके साथ में पत्नी भी थी। तब तीन चार लोग पहले से बीच रास्तें में खड़े थे। उन लोगों ने एक दूसरे का इशारा किया और फिर उसके पास में आए। उसे जबरन कार में डालकर अपने साथ जोधपुर की तरफ लेकर आए।

बीच रास्ते में मारपीट की और उससे मोबाइल व सोने की चेन लूट ली। पुलिस के अनुसारअपहृर्ताओं से उसका पुराना विवाद हो सकता है। इस बारे में जांच की जा रही है।

विवाद में युवक पर चाकू से हमला 
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 11 सेक्टर निवासी असरफ पुत्र अशफाक अहमद ने शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अशोक उद्यान के सामने सुरेन्द्र पैट्रोल पंप के पास से निकल रहा था। तब मनीष वाल्मिकी नाम के शख्स ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसका भाई जख्मी हो गया। शास्त्रीनगर पुलिस ने हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। हमले का कारण आपसी विवाद होना बताया जाता है।

चाकू के साथ दो युवकों को पकड़ा 
महामंदिर थाने के एएसआई मनीराम ने हेमसिंह का कटला रोड पर चाकू लेकर घूम रहे गणपत पुत्र राकेश को और थाने के एएसआई अमराराम ने इसी क्षेत्र में सुनिल पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया।

अलग अलग स्थान से जुआरी पक ड़े 
सदर बाजार थाने के एएसआई गंगाराम ने सोजती गेट राजदादी अस्पताल के पास गुब्बाखाई कर रहे नासिर खान को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1850 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की। इसी तरह सदर कोतवाली थाने के एएसआई चैनसिंह ने घंटाघर में गुब्बाखाई कर रहे राजेन्द्र सिंह को पकड़ा और 1750 रुपए जब्त किए।

इसी तरह खांडाफलसा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल सरिता ने उम्मेद अस्पताल के पास से इमरान खान को पकड़ा और 980 रुपए जब्त किए। इधर बनाड़ थाने के एएसआई बींजाराम ने रमजान का हत्था क्षेत्र में विवेक खींची को पकड़ा और 700 रुपए बरामद किए।