दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान। शहर में दो युवकों ने अपने घरों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किए।
इसे भी पढ़ें – पूर्णकालिक रेजिडेंट को मासिक भत्ता नहीं देना बेगार के समान
देवनगर पुलिस ने बताया कि आजाद हिन्द मार्केट बरकतुल्ला खां स्टेडियम के पास रहने वाले विनय जोशी पुत्र सुभाष जोशी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके भाई ऋषभ जोशी ने कमरें में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। फंदे से उसे उतार कर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। देवनगर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में नांदड़ा कला निवासी राजूराम पुत्र जेठाराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र प्रेमाराम जाट ने पंखे के हुक में रस्सी डालकर फंदा लगा लिया। परिजन को पता लगने पर उसे फँदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।