कार में अगवा कर बंधक बनाकर अनैतिक कार्य,मूत्र पिलाया
–नाबालिग से हैवानियत का आरोप
-सिर मुंडन कर मोबाइल रुपए लूटने का आरोप
-बालश्रम भी करवाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),कार में अगवा कर बंधक बनाकर अनैतिक कार्य, मूत्र पिलाया। जिला पश्चिम में एक किशोर के साथ में अनैतिक कार्य करने और उसका सिर मुंडन कर मूत्र पिलाने का एक प्रकरण दर्ज हुआ है। मामला बीस दिन पहले का है और अब इस बाबत पुलिस में रिपोर्ट हुई है। पुलिस द्वारा गहन तफ्तीश की जा रही है। मामला अनुसूचित जनजाति से जुड़ा है।
इसे भी पढ़ें – फ्री बिजली योजना में शामिल उपभोक्ता को 150 यूनिट बिजली फ्री-नागर
जिला पश्चिम में रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ से बासनी थाने में यह रिपोर्ट दी गई है। उसका आरोप है कि उसके नाबालिग पुत्र को एक व्यक्ति कार में अगवा कर ले गया। बाद में उससे बालश्रम करवाया और सिर का मुंडन कर उससे अनैतिक कार्य किया।
आरोपी ने उसके पुत्र के 400 रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। घटना 17-18 फरवरी की है। बीस दिन से गुमशुम रहे बच्चे से जब परिजन ने गहनता से पूछा तो उसने यह बात बताई। पीडि़त बालक को लेकर परिजन कल बासनी थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया गया। मामले में एसीपी पश्चिम की तरफ से जांच की जा रही है। मामला एससी- एसटी एक्ट के साथ पॉकसो में दर्ज किया गया है।