अवैध रूप से पेट्रोल डीजल का भंडारण,दो हजार लीटर बायो डीजल जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज)। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर अब कालाबाजारी भी दिखने लगी है। लोग अवैध रूप से भंडारण कर उसे बेच रहे हैं। पेट्रोल डीजल में मिलावट भी की जाती है। इस कड़ी में पुलिस ने एक स्थान पर रेड दी और वहां से दो हजार से ज्यादा बायो डीजल को जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें – चालक थाने पहुंचे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप
आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।एसीपी बोरानाडा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र बोथरा ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि झालामंड स्थित नवदुर्गा कॉलोनी के मोड़ पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पेट्रोल डीजल का भंडारण किया जा रहा है।
इस पर पुलिस एसीपी बोथरा ने वहां रेड दी। पुलिस ने घटना स्थल पर 2085 लीटर बायो डीजल को जब्त करने के साथ बिरामी भोपालगढ़ के अनिल विश्रोई के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण बनाया। डीजल दो तीन ड्रमों में भर रखा था।