चालक थाने पहुंचे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप

डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण गाड़ी चालक से अभद्र व्यवहार

जोधपुर(डीडीन्यूज)। चालक थाने पहुंचे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप। नगर निगम के दक्षिण क्षेत्र में प्रथम पुलिया पर ज्वाला विहार क्षेत्र में दोपहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लगी गाड़ी के एक चालक के साथ पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी ने अभद्र व्यवहार कर दिया। इस बात लेकर कचरा संग्रहण की गाड़ी चलाने वाले कई चालक प्रताप नगर थाने पहुंच गए।

खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – हाइब्रिड तकनीक से आहार नली के कैन्सर का सफल ऑपरेशन

उससे पहले सेवानिवृत निरीक्षक के घर के बाहर जमा हो गए। कार्रवाई नहीं होने की एवज में मंगलवार को कचरा संग्रहण कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम दक्षिण के प्रथम पुलिया स्थित ज्वाला विहार में पुलिस विभाग से सेवानिवृत एक निरीक्षक रहते हैं। दोपहर में निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी एरिया में आई थी। संभवत: उनके घर से कचरा संग्रहण नहीं किया गया।

इस बात लेकर टेलीफोनिक वार्ता के बाद अभद्र व्यवहार किया जाना सामने आ गया। इस बात लेकर कचरा संग्रहण में लगे ऑटो चालक विरोध पर उतर आए और फिर सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक के घर बाहर जमा हो गए। बाद में ऑटो लेकर यह लोग प्रतापनगर थाने पहुंचे और शिकायत दी।

कचरा संग्रहण में लगे ऑटो चालक के अनुसार उसके साथ पुलिस वाले गलत व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा को उपयोग में लिया था। दोपहर तक ऑटो चालक प्रताप नगर थाने पर एकत्र रहे। कचरा संग्रहण में लगे वाहन चालकों ने कार्रवाई नहीं किए जाने पर मंगलवार को ऑटो जाम की चेतावनी दी है।