नवकार धाम और मठ में चोरों ने लगाई सैंध

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।नवकार धाम और मठ में चोरों ने लगाई सैंध।शहर के बोरानाडा स्थित नवकार धाम और एक मठ में अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां सामान और नगदी चुरा ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।

यह भी देखें – लाखों की चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि नवकार धाम के लाभरूचि की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इनके अनुसार नवकार धाम में अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सामान चोरी कर ले गए।

दूसरी तरफ परिहारों की ढाणी लुणावास झंवर के महंत आसु भारती की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि दइकड़ा गांव में बने मठ से अज्ञात दान पेटी को चुरा ले गए। दानपेटी में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई काफी रकम थी।