hearing-on-the-application-for-polygraph-test-will-be-held-today

सीबीआई में केस दर्ज,तैयब अंसारी और सुनिता भी नामजद

  • अनिता चौधरी हत्याकांड
  • पुलिस ने गुलामुद्दीन और आबिदा को ही माना आरोपी
  • कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सीबीआई में केस दर्ज तैयब अंसारी और सुनिता भी नामजद। बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में अब सीबीआई ने भी केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट मुख्य आरोपी गुलामुदीन के साथ अब सुनीता और कारोबारी को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने हाल ही में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी को दोषी मानते हुए चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई की तरफ से अब केस दर्ज में तफ्तीश आरंभ की जाएगी।

इसे भी पढ़िए – चार पहिया वाहन चोरों की गैंग पकड़ी,दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

सीबीआई पहले ही एक केस लवली कंडारा की जांच में जोधपुर में बैठी है और जांच पड़ताल में जुटी है। इधर अनीता चौधरी हत्या काण्ड को लेकर काफी समय से परिजन की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाती रही है। राज्य सरकार से भी सीबीआई जांच की मांग रखी गई थी। पुलिस द्वारा प्रकरण से जुड़े आरोपियो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद अब केस दर्ज किया गया है।

जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश की थी। पुलिस ने अनिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को ही आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच अधिकारी एडीसीपी (महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम) सुनील के पंवार ने नियत समय में मामले की जांच कर गत तीस जनवरी को कोर्ट में यह चार्जशीट पेश कर दी जिसमें गुलामुद्दीन द्वारा अनिता की हत्या कर टुकड़ों में काटना और उसकी पत्नी को उसका सहयोगी माना है। दोनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

जांच अधिकारी सुनील के पंवार ने बताया कि अनिता चौधरी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। गत 27 अक्टूबर को अनिता अपने पार्लर से गुलामुद्दीन के घर गई,तो वह उसे एस्कॉर्ट कर रहा था। नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश किया गया। उसके पहने हुए जेवर उसने उतार लिए। अपनी पत्नी को उसकी बहन के घर भेज दिया। अगले दिन 28 अक्टूबर को सुबह जब अनिता नहीं उठी तो वह घबरा गया। बेहोशी की हालत में उसने सिर फोडक़र हत्या कर दी।

शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने सरदारपुरा से एक तेज चाकू खरीदा जिससे छह टुकड़े कर शव गाड़ दिया था। पुलिस ने इस हाइप्रोफाइल मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा था। लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले,जिसके चलते उसे छोडऩा पड़ा। फिलहाल पुलिस को अभी अनिता चौधरी के मोबाइल से कुछ सबूत मिलने की उम्मीद है,जो अभी एफएसएल जांच में गया हुआ है। अगर कुछ अन्य तथ्य आते हैं,तो उनको भी पूरक चार्ज शीट में शामिल किया जाएगा।

हत्या के बाद भागा था मुंबई
जांच में सामने आया कि 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन जोधपुर से मुंबई भाग गया था। तीन नवंबर को वह वापस जोधपुर लौटा। अपने रिश्तेदार की दुकान पर गया,तो जोधपुर के अखबार और टीवी चैनल पर अनिता हत्याकांड की खबरें देखीं। इसके बाद वह अशोक उद्यान की तरफ गया। जांच में सीसीटीवी में पुलिस को नजर आया। तब उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए दोबारा मुंबई की राह पकड़ ली थी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे धरने के बीच पुलिस पर दबाव बना।

जोधपुर से एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में एक टीम मुंबई पहुंची। जिसमें लगातार पड़ताल कर मुंबई सेंट्रल से उसे पकड़ा। वह मुंबई के बाद नेपाल जाने की फिराक में था। गुलामुद्दीन को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मुंबई में उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। जब उससे नाम पूछा और आईडी मांगी,तो उसने गफ्फार के नाम का आईडी प्रूफ दिखाया। एक बार तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन उसकी फोटो अन्य पुलिस कर्मियों ने देखी,तो उन्होंने कहा कि यही गुलामुद्दीन है। जिसके बाद मुंबई की सडक़ों पर करीब 500 मीटर तक जोधपुर पुलिस के जवान और एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने दौड़ लगाई और गुलामुद्दीन को दबोचा।

बीस दिन चला था आंदोलन,बाद हुआ अंतिम संस्कार 
27 अक्टूबर को अनिता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो से गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी। दो दिन घर नहीं आई,तो परिजन थाने पहुंचे। अनिता के फोन की अंतिम लोकेशन से तीस अक्टूबर को पुलिस गंगाना पहुंच गई जहां गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पकड़ा था। आबिदा ने पुलिस को बताया कि गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी है। जिसके बाद खुदाई करने पर अनिता का शव छह टुकड़ों में मिला था।

इस दौरान गुलामुद्दीन जोधपुर से भाग गया था। इस मामले को लेकर जाट समाज का धरना शुरू हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। सीबीआई से जांच की मांग हुई। सरकार ने भी जांच सीबीआई से करवाने के लिए पत्र लिखा। इस दौरान 14 नवंबर को पुलिस ने अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवा लिया था। जबकि धरना समाप्त होने पर 19 नवंबर को अंतिम संस्कार हुआ था।

Related posts:

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025