Doordrishti News Logo

सरकारी स्कूल की लैब से कंप्यूटर सामान चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। सरकारी स्कूल की लैब से कंप्यूटर सामान चोरी।शहर के निकटवर्ती चौखा में आई एक सरकारी स्कूल की लैब से अज्ञात चोर रात में कंप्यूटर सामान चोरी कर ले गए। कार्यवाहक प्रधानाचार्य की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसे अवश्य पढ़ें – बैंक के लिए चल रहे कार्य के बीच सुपरवाइजर के तीन लेपटॉप चोरी

पुलिस ने बताया कि मूलत : बागावास बालोतरा हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नारायण राम की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 28 जनवरी की रात को अज्ञात चोर स्कूल में प्रवेश कर वहां से आईटीसी लैब से कंप्यूटर सामान माउस,की-बोर्ड,हार्ड डिस्क आदि चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।