मुकुंद थानवी उर्फ दाता ने नृशंसतापूर्वक की थी हत्या

  • दो मासूमों की हत्या का मामला
  • बच्चों को तेजाब के ड्रम पर खड़ा कर फंदे पर लटकाया था
  • बच्चे विनती करते रहे बेरहमी से सिर को दीवार पर मारा
  • दोस्त की स्कूटी जब्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। मुकुंद थानवी उर्फ दाता ने नृशंसतापूर्वक की थी हत्या। शहर के बोरानाडा क्षेत्र के स्वरूप नगर में दो बच्चों की हत्या के प्रकरण का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है। उसने हत्या पहले से बच्चों को मारापीटा और फिर दीवार से सिर को फोड़ा। बच्चे छोडऩे के लिए विनती करते रहे मगर हत्यारें का दिल नहीं पसीजा और फिर तेजाब के ड्रम पर खड़ा कर फंदे पर लटका कर चला गया।

इसे भी पढ़ें – रजिस्ट्री संशोधन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोपी पहुंचा जेल

वह पाली भाग गया जहां से अपने मित्र की स्कूटी ली और फिर वह लेकर बस में बैठकर नाथद्वारा की तरफ से चला गया। पुलिस ने उसके दोस्त की स्कूटी को जब्त किया है। बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि बोरानाडा इलाके में 2 बच्चों तमन्ना (12) और शिवपाल (8) की हत्या के आरोपी मुकुंद थानवी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

मुकुंद थानवी के बारे में कई एंगल से जांच की जा रही है। उसके स्कूल के एक दस्तावेज में नाम नरेंद्र थानवी कर रखा है,जिसकी भी पड़ताल की जा रही है। हत्या से पहले बच्चों ने उसे छोडऩे के लिए काफी मिन्नतें की मगर उसका दिल नहीं पसीजा था। उसने दोनों को काफी मारापीटा और फिर दीवार से सिर फोड़ दिया। डरे सहमे बच्चों को तेजाब से जलाने की बात की फिर तेजाब के ड्रम पर खड़ा कर फंदे पर लटका दिया। बाद में ड्रमों को नीचे से हटा दिया।

जोधपुर में बिजनेस पार्टनर के 2 बच्चों की हत्या के आरोपी 20 साल पहले अपनी रिश्तेदार को भगाकर ले गया था। इसके कारण 17 साल पहले पिता ने आम सूचना प्रकाशित करवा कर उससे नाता तोड़ लिया था। आरोपी मुकुंद थानवी उर्फ श्याम सिंह भाटी (62) से पूछताछ में सामने आया कि इसी घटना के बाद वह जोधपुर में आया था। यहां पहचान छुपाकर रहने लगा था।

वह बोरानाडा इलाके में दाता के नाम से पहचाना जाता था। आस-पड़ोस और फैक्ट्री में काम करने वाले लोग उसे दाता कहकर बुलाते थे। फिलहाल पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपी की हिस्ट्री खंगाल ली जाएगी।

मौका तस्दीक कराने ले जाएगी पुलिस 
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है,उससे पुलिस अब मौका तस्दीक कराने भी अपने साथ लेकर जाएगी। स्कूटी को बरामद किया गया है। बाकी अन्य कोई चीज फिलहाल बरामद होने जैसी नहीं है।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026