भू माफियाओं ने किया तीन लोगों पर ट्रेक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास
- आपसी विवाद की आशंका
- कार में तोड़फोड़
- 50 हजार रुपए व टूलकीट ले गए
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।भू माफियाओं ने किया तीन लोगों पर ट्रेक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास। शहर के निकट लूणी स्थित धुंधाड़ा कस्बे में एक युवक पर कुछ लोगों ने ट्रेक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। बचाव में आए एक दुकारदार और उसकी पत्नी को भी ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें – नाले के पास अलाव तापते युवक आग से झुलसा,मौत
लूणी पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में आरोपी भू माफिया बताए गए हैं। फिलहाल इनकी तलाश की जा रही है। लूणी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर हड़मत नगर राइका का बास धुंधाड़ा निवासी जोगविरेंद्र पुत्र लाखाराम देवासी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार की रात यानी 12 जनवरी को अपने एक अन्य मित्र तुलछाराम के साथ में अपनी कार लेकर नट कॉलोनी स्थित एक किराणा दुकान पर सामान लेने गया था। सामान लेने के लिए गाड़ी इनोवा को दुकान से पहले रेल लाइन के कारण गाड़ी दुकान से 200 फीट दूर खड़ी कर दी और दोनों सामान लेने के लिए दुकान के अन्दर बैठ गए।
जब सामान लेने में व्यस्त हो गए तो ट्रेनों के आवागमन के कारण गाड़ी की तोडफ़ोड़ होने की आवाज सुनाई नहीं दी। मगर जब हम सामान लेकर वापस आए तो गाड़ी को पूरी तरह से तोडफ़ोड़ कर दी गई और गाड़ी के अन्दर अन्य सामान (जैक टूलकीट) व नकद 50,000 रुपए गायब थे।तब थोडी देर बाद बाइक पर सवार होकर गणपत सिंह व साथी बींजाराम पटेल दोनों उनका मोबाईल लेने आए जो वहीं पर गाड़ी की तोडफ़ोड़ करने के समय गिर गया था।
तब मैने और मेरे दोस्त तुलछाराम ने उन दोनों से पूछा कि तुम्हारा मोबाइल फोन यहाँ कहाँ गिरा तो उन दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब तक संभल पाते उन दोनों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। बाद में उन लोगों ने साथी दोस्तों को फोन कर अपनी भू-माफिया गैंग को बुलाया जो ट्रेक्टर ट्राली सहित आए। इन लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से उस पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया।
तब दुकानदार कर्णसिंह और उसकी पत्नी ने बीच बचाव किया।
आरोपियों ने उन पर भी ट्रेक्टर चढ़ा कर मारने का प्रयास किया। हमले में खुद जोगविरेंद्र देवासी,दुकानदार कर्ण सिंह एवं उसकी पत्नी घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लूणी पुलिस ने गणपतसिंह,बींजा राम, मीठूसिंह, महेंद्र पटेल आदि को नामजद कर अब जांच आरंभ की है। आरोपी फिलहाल हाथ नहीं लगे है। मामले में पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में आपसी विवाद की आशंका जताई है।