प्रतापनगर जिला अस्पताल में गूँजी पहली बार किलकारी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। प्रतापनगर जिला अस्पताल में गूँजी पहली बार किलकारी। स्वामी प्रभूतानंद राजकीय जिला चिकित्सालय प्रताप नगर के नवनिर्मित भवन में सोमवार को दोपहर में पहली बार नवजात की किलकारी गूंजी।

इसे भी पढ़ें – दंपती बाहर गया बदमाशों ने घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका,बच्चों मेें दहशत

चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह की देखरेख में डॉ.अंशु माथुर एवं डॉ.प्रियंका दवे व लेबर रुम प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर भरत विश्नोई तथा अल्का प्रजापत व अंजु चौधरी नर्सिंग ऑफिसर ने इस अस्पताल में पहला प्रसव कराया गया।

प्रताप नगर निवासी काली देवी ने नवजात बालक को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण स्वस्थ हैं। पहली किलकारी गूंजने पर परिजनों एवं चिकित्सालय स्टाफ ने खुशी व्यक्त की।