होटल पर पुलिस की रेड,719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद
होटल संचालक को एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।होटल पर पुलिस की रेड,719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद। शहर के निकट भाकरासनी गांव की सरहद में हाईवे पर एक होटल पर पुलिस ने रेड दी। होटल से 719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की ओर रेलवे पार्सल लदान पर अस्थाई प्रतिबंध
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि भाकरासनी गांव सरहद पर एक होटल हाईवे श्रीबालाजी में संचालक द्वारा अवैध रूप से डोडा पोस्त ग्राहकों को परोसा जाता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां पर रेड दी गई।
पुलिस ने होटल की तलाशी में 719 ग्राम अवैध डोडापोस्त का चूरा जब्त कर होटल संचालक ढिंगसरा नागौर हाल श्रीबालाजी होटल के रामप्रताप पुत्र हनुमानराम विश्रोई को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।