दिल्ली की ओर रेलवे पार्सल लदान पर अस्थाई प्रतिबंध
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दिल्ली की ओर रेलवे पार्सल लदान पर अस्थाई प्रतिबंध। रेलवे ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों के लिए 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है। इस दौरान किसी भी प्रकार का पार्सल लेनदेन भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें – केटरिंग गोदाम से हजारों की गोल्ड एवं सिल्वर पॉलिशड प्लेटें चोरी
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में सभी स्टेशनों पर हर प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर,वीपी और डिमांड वीपीएस सहित) पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है।
पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज,पैकिंग से मुक्त रहेंगे। सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी (मांग वीपी सहित) सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति होगी।