केटरिंग गोदाम से हजारों की गोल्ड एवं सिल्वर पॉलिशड प्लेटें चोरी

  • टैक्सी चालक और कर्मचारी पर संदेह जताया
  • केस दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। केटरिंग गोदाम से हजारों की गोल्ड एवं सिल्वर पॉलिशड प्लेटें चोरी। शहर के माता का थान स्थित विद्या नगर में एक केटरिंग गोदाम से हजारों की गोल्ड एवं सिल्वर पॉलिशड प्लेंटें चोरी हो गई। गोदाम मालिक ने अपने एक टैक्सी चालक और पूर्व कर्मचारी पर इसे चुराने का संदेह जाहिर करते हुए अब रिपोर्ट दी है। माता का थान पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें – कांस्टेबल ने मुनाफे के चक्कर में गंवाए तीस लाख रुपए

पुलिस ने बताया कि माता का थान स्थित विद्या नगर गली नंबर 2 निवासी अभिषेक सेठिया पुत्र हरीश सेठिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका केटरिंग का कार्य है। जिसका एक गोदाम विद्यानगर गली नंबर दो ही है। 1 जनवरी को गोदाम में सामान चैक किया तो पता लगा कि वहां से गोल्ड की 520 और चांदी की 80 प्लेटें जो पॉलिशड की हुई थी वे कम है।

रिपोर्ट में बताया कि यह सामान 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच चोरी हुआ है। गोदाम के लिए टैक्सी चालक पड़सला के सेसाराम को रखा हुआ है और एक कर्मचारी पाली के सोजत का मदनलाल है। मदन लाल ने काम छोड़ दिया है। रिपोर्ट में इन दोनों पर उक्त सामान चुराकर ले जाने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी गई है। माता का थान पुलिस ने पड़ताल आरंभ की है।