निजी कंपनी के दो टैंकर चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
- अन्य की तलाश
- सीसीटीवी फुटेज में दिखे भोपालगढ़ की तरफ जाते हुए
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।निजी कंपनी के दो टैंकर चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार। शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में 29 दिसम्बर की रात में दो टैंकरों की चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए हुए दोनों टैंकर बरामद कर लिए है।
इसे भी पढ़ें – जिला स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गत तीस दिसंबर को पोली ट्रील इंजिनियरिंग लिमिटेड के एरिया मैनेजर प्रजीत वी पुत्र प्रभाकर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि आशापूर्णा वेली झालामण्ड में उसकी कम्पनी का ऑफिस है। गत 29 दिसंबर को कम्पनी में लगे दो टैंकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए है। इस रिपोर्ट पर टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे भोपालगढ़ की तरफ जाते हुए
टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए घटनास्थल आशापूर्णा वैली झालामण्ड की तरफ आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए एंव वारदात के बाद अज्ञात चोरों द्वारा उपयोग मे लिए गए रूट का पता लगाकर रूट चार्ट बनाकर अज्ञात मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई।
इस दौरान ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर दोनो टैंकरों को चोरी कर अरटिया व भोपालगढ़ क्षेत्र मे लेकर गए हैं एवं एस्कॉर्ट करने वाला व्यक्ति गुडा विश्नोइयान गांव का है जिस पर टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमानों का पता लगाकर आरोपी मंगल नगर गुडा रोड पुलिस थाना विवेक विहार निवासी मुन्नाराम पुत्र बाबूलाल को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई।
आरोपी ने बताया कि उसके मिलने वाले रातडो की ढाणी अरटियां खुर्द भोपालगढ़ निवासी रामदीन विश्नोई के घर पर चोरी किए गए दोनो टैंकर खड़े कर रखे हैं जिस पर टीम द्वारा आरोपी रामदीन के घर से चोरी किए गए दोनो टैंकरों को बरामद किया गया।