विवेकानंद जयन्ती पर विचार गोष्ठी व निबन्ध प्रतियोगिता 12 को

कायस्थ जनरल सभा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)विवेकानंद जयन्ती पर विचार गोष्ठी व निबन्ध प्रतियोगिता 12 को। कायस्थ जनरल सभा के तत्वावधान में विश्वविख्यात महान विभूति स्वामी विवेकानंद की 12 जनवरी को 162वीं जयन्ती के अवसर पर आज के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद के विचारों की आवश्यकता विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन स्थानीय कायस्थ सामुदायिक भवन में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – मोगड़ा तालाब में मिला युवक का शव,पहचान के प्रयास

कार्यक्रम संयोजक सन्तोष कुमार माथुर ने बताया कि इस आयोजन की कड़ी में समाज के युवा वर्ग की स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की आवश्यकता विषयक 200 शब्द सीमा तक निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7 जनवरी तक सादे कागज पर हाथ से हिन्दी भाषा में लिखकर अपनी प्रविष्ठी कार्यालय कायस्थ जनरल सभा प्रताप स्कूल अथवा 17 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित कायस्थ सामुदायिक भवन में जमा करा सकेंगे।

संस्था अध्यक्ष नरेश माथुर, महासचिव डॉ.विरेन्द्र माथुर, उपाध्यक्ष गौतम माथुर,जगदीशचन्द्र माथुर ने बताया निबंध प्रतियोगिता मे समाज का 15 से 35 वर्ष आयुवर्ग का स्थानीय निवासी युवा कोई भी भाग ले सकेगा। कार्यक्रम के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9521236005 से सम्पर्क कर सकेंगे। चयनित विजेताओं को 12जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत कर व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Related posts: