Doordrishti News Logo

बस चालक को कॉल कर बुलाया, लोहे के पाइप से हमला

  • हाथ फ्रेक्चर
  • स्कार्पियो के कांच फोड़े

जोधपुर,(दूरदृष्टीन्यूज)बस चालक को कॉल कर बुलाया, लोहे के पाइप से हमला। शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक बस चालक को पहले कॉल कर बुलाया गया। उसके जाने पर उसके अन्य साथी को भी बुलाने को कहा गया। जब उसका साथी गाड़ी लेकर पहुंचा तब कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें – हाइड्रो चालक की लापरवाही से बालकनी गिरी,श्रमिक की मौत

लोहे के पाइप और डंडों से पिटाई कर दी। स्कार्पियो के कांच फोड़ दिए बस चालक का एक हाथ फ्रेक्चर कर दिया। घटना 26 दिसम्बर रात की बताई गई है। शुक्रवार को इस बारे में पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। हमलावर फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

मंडोर पुलिस थानान्तर्गत किशोर बाग पहाडग़ंज द्वितीय में रहने वाले जयसिंह पुत्र तुलसीसिंह राजपुरोहित की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 26 दिसम्बर की रात को शक्ति सिंह के चालक श्रवणसिंह का कॉल आया और उसे रंग रसिया रेस्टोरेंट पर बुलाया। जहां पर वह अपने एक अन्य दोस्त कमलेश को साथ लेकर गया। वहां पहुंचने पर श्रवणसिंह ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह को भी बुला लें बात करनी है।

फिर धर्मेंद्र वहां अपनी स्कार्पियो लेकर पहुंचा तब श्रवणसिंह, कुंदनसिंह,भवानी सिंह,बंटी सिंह और उदयसिंह आदि ने लोहे के पाइप एवं डण्डों से हमला कर दिया। स्कार्पियो के कांच फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और परिवादी जयसिंह और धर्मेंद्र पर लोहे के पाइप से मारपीट की। जिससे जयसिंह का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया। साथ ही पसली और अन्य जगह पर चोटें लगी। धर्मेंद्र सिंह भी घायल हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार उदयसिंह उसकी सोने की चेन ले गया। जेब मेें 15 हजार रुपए थे जो वहां पर गिर गए। कुड़ी पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की गई है। नामजद हमलावरों की तलाश जारी है।

Related posts: