Doordrishti News Logo

अवैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार। पुलिस ने माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को आर्म्स में गिरफ्तार किया। इनके पास से चाकू जब्त किए गए।

इसे भी पढ़ें – पुलिस ने फिर शुरू की जांच पड़ताल,मकान दुकान पर पहुंची

सरदारपुरा थाने की एसआई रीना कुमारी ने ओलंपिक टावर के पीछे हाकिम बाग क्षेत्र में चाकू लेकर घूम रहे किशन पुत्र नरसिंह, थाने के एएसआई रमेशचन्द्र ने नेहरू पार्क के पास डी रोड पर चाकू लेकर घूम रहे यासीन पुत्र अब्दुल,थाने के हैड कांस्टेबल बजरंग लाल ने सहकार भवन के पीछे चाकू लेकर घूम रहे मोहम्मद शाहरूख उर्फ अरसीद को गिरफ्तार किया।

इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। बासनी थाने के एएसआई पप्पाराम ने सांगरिया फांटा रिको पार्क के पास चाकू लेकर घूम रहे विकास कुमार पुत्र गौरी शंकर सिंह को पकड़ा है।