दीपक वर्मा बने जीत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

जोधपुर,दीपक वर्मा बने जीत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य।
वरिष्ठ सर्जन एवं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पाली के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.दीपक वर्मा ने हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद से स्नातक पाठ्यकम,एमबीबीएस के लिए मान्यता प्राप्त मोगड़ा स्थित जीत मेड़िकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के पद पर कार्यग्रहण किया।

यह भी पढ़ें – स्नातकोत्तर छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

इससे पूर्व इसी संस्थान में डीन अकादमिक और प्रमुख शल्य चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। जीत केम्पस में संचालित नर्सिंग एवं फार्मेसी महाविद्यालय भी जीत मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे। वर्तमान में एक सौ छात्र एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं। डॉ वर्मा के अनुसार छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं अनुसंधान के कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा।

पूरा प्रयास किया जाएगा कि जीत अस्पताल में आने वाले सभी रोगीयों को विश्व स्तरीय चिकित्सा का लाभ मिले। समय-समय पर संगोष्ठी आयोजित कर चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध से अवगत भी करवाया जाएगा।

डॉ.दीपक वर्मा संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर से सम्बद्ध मथुरादास माथुर अस्पताल में दो वर्ष बतौर अधीक्षक एवं तीन वर्ष राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पाली में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पाली के कार्यकाल के दौरान केन्द्र से स्नात्कोतर पाठ्यकम आरम्भ कराने के लिए अनुमति और बजट प्राप्ति में डॉ वर्मा का काफी योगदान रहा।

इसी कार्यकाल में बांगड़ चिकित्सालय में दानदाताओं के सहयोग से लगभग तीन करोड़ से अधिक के उपकरण और सुधार कार्य किए थे। पाली में कोरोना की द्वितीय लहर में उत्कृष्ट प्रबंधन कार्य के लिए संभागीय आयुक्त द्वारा डॉ. वर्मा को प्रशंसापत्र भी दिया गया था। अनुसंधान कार्य मे अभिरुचि के कारण विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय आयुर्विज्ञान पत्रिकाओं में पचास से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

Related posts:

स्व.भीया राम स्मृति दसवीं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न

October 27, 2025

सभी बूथों पर उत्साह पूर्वक सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

October 27, 2025

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने की शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट

October 27, 2025

स्थानीय स्थापत्य कला संस्कृति व धरोहर बना जैसलमेर रेलवे स्टेशन

October 27, 2025

साइट से शटरिंग का सामान चोरी

October 26, 2025

परिवार दिवाली पर गया गांव सूने मकान से छह लाख के आभूषण चोरी

October 26, 2025

जांच के बाद पता लगेगा क्यूं किया ऐसा

October 26, 2025

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सर्व समाज का एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन

October 26, 2025

युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी पत्नी का आरोप सूदखोरों से थे परेशान

October 26, 2025