स्नातकोत्तर छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
- अगद तंत्र विभाग के पीजी छात्रों का दल महाराष्ट्र के विभिन्न संस्थानो में भ्रमण कर करेंगे ज्ञानार्जन
- रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी पुणे,सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पुणे सहित विभिन्न संस्थानों का करेंगे भ्रमण
जोधपुर,स्नातकोत्तर छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर अगद तंत्र विभाग के छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर दस दिन के लिए आज महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ।
इसे भी पढ़िएगा – दिव्यांग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कुसुम लता भंडारी का निधन
शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रितु कपूर विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर अगद तंत्र विभाग ने बताया कि स्नातकोत्तर अध्येता तिलक आयुर्वेद महाविद्यालय पुणे महाराष्ट्र,रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी पुणे,आर ए पोद्दार आयुर्वेद महाविद्यालय मुंबई एवं सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पुणे सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे एवं वहाँ हो रहे नवाचारों को प्रत्यक्ष रूप से जानेंगे।
इस दल में स्नातकोत्तर अगद तंत्र विभाग के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अध्येता,प्रोफेसर डॉ.रितु कपूर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.मनोज अधलखा के निर्देशन में शैक्षणिक भ्रमण करेंगे।