निःशुल्क संस्कृत व्याकरण शिविर का उद्घाटन आज
7 दिन तक चलने वाले शिविर में सार्वधातुक लकार प्रक्रिया का पाणिनीय क्रम से होगा अभ्यास
जोधपुर,निःशुल्क संस्कृत व्याकरण शिविर का उद्घाटन आज। महर्षि पाणिनी के अष्टाध्यायी क्रम पर आधारित पाणिनीय पौष्पी प्रक्रिया का सात दिवसीय 25 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले निःशुल्क संस्कृत व्याकरण शिविर का उद्धाटन मंगलवार शाम को होगा।
इसे भी पढ़ें – नीट व कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे पांच छात्र गिरफ्तार
शिविर का उद्घाटन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति और सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी करेंगे। आयोजन समिति के सचिव डाॅ.गोविन्दनारायण पुरोहित ने बताया कि मंगलवार 24 दिसम्बर की सायं 5 बजे उद्घाटन समारोह सरदारपुरा गांधी मैदान के समीप स्थित शिविर आयोजन स्थल बीएम लाॅ काॅलेज और केके माॅडर्न स्कूल के संयुक्त परिसर में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महामहोपाध्याय विदुषी पुष्पा दीक्षित कार्यक्रम को बिलासपुर स्थित पाणिनीय शोध संस्थान से ऑन लाईन सम्बोधित करेंगी। डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी होंगे।
संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और बीएम लाॅ कालेज के सचिव दिनेश रंगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला, जोधपुर के संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. हरिसिंह राजपुरोहित करंगे।
उल्लेखनीय है कि श्रीरामकृष्ण भक्त संघ,जोधपुर द्वारा आयोज्य संस्कृत व्याकरण प्रवेश शिविर में 200 प्रतिभागी ऑफ फलाईन और 200 प्रतिभागी ऑन लाईन अध्ययन करेंगे। देश के विभिन्न 18 राज्यों के प्रतिभागी,एक दर्जन गुरुकुलों के विद्यार्थी सहित अनेक संस्थान इस शिविर से संस्कृत व्याकरण प्रक्रिया में प्रवेश लेंगे।
10 से 70 वर्ष तक की आयु के अध्येता शिविर में सहभागिता करेंगे। पाणिनीय पौष्पी प्रक्रिया ऐसी प्रक्रिया है कि किसी भी आयुवर्ग का और किसी भी पृष्ठभूमि का विद्यार्थी इस प्रक्रिया से बहुत ही सरल एवं सुवैज्ञानिक पद्धति से संस्कृत सीख सकता है। शिविर में सार्वधातुक लकार प्रक्रिया का सम्पूर्ण अभ्यास कराया जाएगा। शिविर में सन्निकट ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं भी बढ़- चढ़ कर भाग ले रही हैं। शिविर में माता से पढ़ चुकी पुष्पा दीक्षित के शिष्य अध्ययन,अभ्यास करायेंगे।