युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर,युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी। निकटवर्ती मथानिया क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उसके भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़िए – बीमार दंडित बंदी की अस्पताल में मौत

पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। मथानिया पुलिस ने बताया कि मांगीलाल पुत्र नत्थूराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके छोटे भाई 25 वर्षीय संजय ने घर में फंदा लगाया था।

पता लगने पर उसे फंदेसे उतार कर मथानिया सीएचसी ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। आत्महत्या किस कारण की इसका पता नहीं चला है। मथानिया पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया।