Doordrishti News Logo

शनिवार को एक घंटे देरी से रवाना होगी जोधपुर-भोपाल ट्रेन

जोधपुर,शनिवार को एक घंटे देरी से रवाना होगी जोधपुर-भोपाल ट्रेन। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 दिसंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़िए – रेलवे ने पोटैटो ट्यूमर के सफल ऑपरेशन से लौटाई पेंशनर की खुशियां

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है जिसके तहत प्लेटफॉर्म संख्या 3-4 व 4-5 पर गर्डर लांचिंग करने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार 21 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे से एक घंटा देरी से रवाना होगी।