Doordrishti News Logo

युगल ने ट्रेन से कट कर दी जान, प्रेम प्रसंग की आशंका

  • शव अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाए
  • रात को निकले थे घर से

जोधपुर,युगल ने ट्रेन से कट कर दी जान,प्रेम प्रसंग की आशंका।
जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर गुरुवार की अलसुबह नटिया फाटक के पास डबल इंजन रेलवे ट्रैक पर एक युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लगा है। संदेह है कि इनमें प्रेमप्रसंग हो सकता है।

इसे भी पढ़िए – सामान मंगवाने के बाद मोटी रकम का सामान खुर्दबुर्द,अब केस दर्ज

दोपहर में शवों की पहचान की गई है। शवों को सुबह के समय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजन के आने पर अग्रिम कार्रवाई की गई। मौका स्थल पर एक बिना नंबर मोपेड मिली थी। पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाया है। महिला शादीसुदा बताई गई है।

महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि को गुरुवार की अलसुबह सवा पांच बजे के करीब कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि आर्मी स्कूल के सामने एक कपल (लडक़ा व लडक़ी) ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

सूचना मिलने पर महामंदिर पुलिस आर्मी स्कूल के सामने नटिया रेलवे फाटक के पास दुर्घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर फाटक के पास ही रेलवे का डबल इंजन ट्रेक पर खड़ा हुआ था। फाटक के पास ही राइका बाग स्टेशन की तरफ रेलवे लाइन के पास नटिया बस्ती की तरफ युगल का शव पड़ा दिखा।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त शक्तिनगर गली नम्बर चार निवासी 25 वर्षीय आशा पत्नी हितेश सिंधी के रूप में और युवक की शिनाख्त गुलजार नगर गैस गोदाम के पास माता का थान क्षेत्र में रहने वाले विनोद बाफना पुत्र विमलचंद बाफना के रूप में की गई।

यह बताया गया घटनाक्रम 
मौके पर मिले गेट मैन बाबूसिंह, इंजन के लोको पायलेट कालूराम मीणा,सहायक लोको पायलेट रमेश कुमार व गार्ड देवाराम आदि ने बताया कि डबल (कपल इंजन) जोधपुर से बनाड की तरफ समय 5 एएम पर जा रहा था कि अचानक दीवार के पास से चलकर एक जवान उम्र का लडक़ा व लडक़ी ट्रेन के इंजन के सामने आ गए जिससे दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मिली बिना नंबर स्कूटी 
पुलिस ने बताया कि मौकास्थल पर बिना नंबरी एक लाल रंग की स्कूटी मिली थी। यह स्कूटी बैटरीचालित है। गाड़ी और युगल के पहनावे के आधार पर आस पास पता लगाने के बाद उसकी पहचान की जा सकी। पुलिस ने प्रेमप्रसंग की आशंका में जांच आरंभ की है। परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दोपहर बाद शवों का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया।

युवक भी शादीसुदा, परचून की दुकान लगाता 
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मृतक विनोद परचून की दुकान चलाता था और खुद भी शादीसुदा था। उसके 18 साल का पुत्र भी है। युवती आशा की शादी को सात साल ही हुए थे। उसके भी बच्चें हैं। वह पेट्रोल पंप पर कार्य करती थी। परचून की दुकान पर आना जाना था और दोनों पड़ौसी होने के साथ जान पहचान हो गई।

सुसाइड नोट नहीं मिला 
थानाधिकारी मीणा के अनुसार सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेमप्रसंग का प्रतीत हुआ है। मृतक विनोद के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया जबकि आशा के परिजन जयपुर से आने के बाद शुक्रवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। स्कूटी विनोद की थी और दोनों रात में ही घर से निकले थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026