सरदारपुरा पुलिस ने किया ज्वैलरी शोरूम में लाखों के गबन का खुलासा

जोधपुर,सरदारपुरा पुलिस ने किया ज्वैलरी शोरूम में लाखों के गबन का खुलासा।शहर की सरदारपुरा पुलिस ने एक ज्वैलरी शोरूम में हुए लाखों के गबन व धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए सेल्समैन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे धोखे से उठाए गए करीब 16 ग्राम 340 मिलीग्राम सोने को भी बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें – युवक की हत्या कर शव सालावास रेलवे स्टेशन के पास फेंका

आरोपी सेल्समैन ने फर्जी वाउचर के जरिये परिचित युवती के माध्यम से शोरूम से 73.220 ग्राम वजनी सोने की चूड़ियां उठा ली थी। पुलिस ने इस युवती को पकड़ लिया है। शेष सोने की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

थानाधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि गत दस जुलाई को सरदारपुरा चौथी सी रोड स्थित विराट एमपी ज्वैलरी शोरूम के संचालक संजय गेमावत ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि बीस जनवरी को शोरूम पर वर्षा नामक महिला आई जिसने 22 कैरट हॉलमार्क हाथ की चार चूड़ियों (वजन 73.220 ग्राम) को रिपेयरिंग के लिए दिया था। शोरूम कर्मचारी विकास सोनी ने उक्त चूड़ियां जमा करते हुए वर्षा को जमा रिपेयरिंग वाउचर दिया गया।

वर्षा एक जुलाई को वाउचर सहित रिपेयरिंग के लिए दी गई चूड़ियों की डिलीवरी लेने शोरूम पर आई तब पता चला कि यह चूड़ियां पहले कोई और महिला वाउचर दिखाकर ले जा चुकी है। जांच करने पर पता चला कि वाउचर की डुप्लीकेट कॉपी सेल्समैन विकास सोनी द्वारा गायब कर दी गई है।

इस प्रकार एक पूर्व नियोजित तरीके से एक सोची समझी साजिश के तहत षडयंत्र पूर्वक विकास सोनी द्वारा फर्जी एवं कूटरचित रिपेयर मीमो को स्वयं की हस्तलिपि मे जारी किया तथा अपनी परिचित महिला को शोरूम बुलाकर उक्त फर्जी एवं कूटरचित वाउचर के जरिये बेशकीमती 22 कैरेट होल मार्क शुद्ध सोने की चूड़ियां सौंप दी गई। इसके बाद तबीयत खराब होने का बहाना कर वह अपने घर चला गया तथा अगले दिन से शोरूम आना ही बंद कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

एक को दस्तयाब करने पर अन्य आए पकड़ में 
पुलिस घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के आदेशानुसार टीम का गठन कर अरूण होटल के पास रहने वाले विकास सोनी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने अपने रिश्तेदार व राजकोट निवासी महिला के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस पर भाखरी बास पुलिस थाना सूरसागर निवासी कैलाश सोनी पुत्र उत्तमचन्द सोनी को नन्दुरबार महाराष्ट्र से दस्तयाब कर जोधपुर लाया गया।

सोने-चांदी की घड़ाई का काम करता है
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अभी तक 16 ग्राम 340 मिलीग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। मुल्जिम विकास सोनी से शेष जेवरात बरामगी के प्रयास जारी है। वह गबन करने के बाद नन्दुरबार महाराष्ट्र में जाकर सुनार की दुकान पर काम करने लग गया था।

उसने अपने रिश्तेदार कैलाश सोनी को मात्र नो हजार रुपए व शोरूम से वर्षा बनकर गहने लाने पर जागृति गोहिल को सिर्फ बीस हजार रुपए का लालच देकर इस धोखाधड़ी में शामिल किया था।