कीटनाशक सेवन से युवती और महिला की मौत
जोधपुर,कीटनाशक सेवन से युवती और महिला की मौत। कमिश्ररेट में एक युवती और महिला की भूलवश कीटनाशक सेवन से अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपे।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बासनी सेफा निवासी हजारी सिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 5 दिसंबर को सुबह के समय उसकी पुत्री कोमल ने घर पर ही भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। उसकी बाद में उपचार के बीच मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – फर्जी स्क्रीन शॉट भेजकर महिला को बनाया ठगी का शिकार,48 हजार की ठगी
दूसरी तरफ बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में वैशाली टाउनशिप एक रिसोर्ट के पास पाल निवासी नारायण लाल पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नारंगी देवी ने 27 नवंबर को घर पर भूल से पानी की जगह पर कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी अब को मौत हो गई।