Doordrishti News Logo

निर्माणाधीन टंकी पर आरसीसी करते श्रमिक गिरा,मौत

जोधपुर,निर्माणाधीन टंकी पर आरसीसी करते श्रमिक गिरा,मौत।
निकटवर्ती मथानिया के खुडियाला गांव में पानी की टंकी पर आरसीसी कार्य करते एक श्रमिक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। घायलावस्था में अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

यह भी पढ़ें – भिक्षावृत्ति कर रही बच्चियों को मुक्त करवा सुधारगृह भेजा

मृतक के भाई की तरफ से मथानिया थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
मथानिया पुलिस ने बताया कि हड़मत नगर बेलवा बालेसर निवासी 30 साल का सुमेरराम पुत्र रूघाराम मेघवाल खुडियाला गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर आरसीसी का कार्य कर रहा था। तब वह पैर फिसलने से अचानक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तत्काल मथानिया अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके भाई देवाराम मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

Related posts: