Doordrishti News Logo

भिक्षावृत्ति कर रही बच्चियों को मुक्त करवा सुधारगृह भेजा

जोधपुर,भिक्षावृत्ति कर रही बच्चियों को मुक्त करवा सुधारगृह भेजा। शहर में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम उमंग के तहत पुलिस ने दो बच्चियों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया। इसके बाद उनको बालिका सुधार गृह भिजवाया गया।

इसे भी पढ़ें – भोजासर पुलिस ने दस हजार के इनामी को पकड़ा

डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (सिकाऊ) सुनील के पंवार और एडीसीपी (पश्चिम)निशांत भारद्वाज के सुपर विजन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी एसआई कैलाशी ने रोटरी चौराहे पर भिक्षावृत्ति कर रही दो बच्चियों को मुक्त करवाया।

जिनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उनको बालिका सुधार गृह भिजवा दिया। भिक्षावृत्ति करवाने वाली नाबालिग बच्चियों की दादी सोनी उर्फ सोनिया के खिलाफ सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Related posts: