Doordrishti News Logo

भारत विकास परिषद् का 9 वां कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर संपन्न

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा और नंदनवन शाखा, सोमानी कॉलेज तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर व सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि सोमानी कॉलेज, कमला नेहरू नगर विस्तार योजना में पहली और दूसरी डॉज कोविशिल्ड की लगवाई गई। प्रिन्सिपल डॉ अश्वनी शाह ने बताया की कालेज के विद्यार्थियों, स्टाफ और आमजन के लिए 780 को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई।

भारत विकास परिषद् कोविड-19

राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आरके भूतड़ा, हरि गोपाल राठी सचिव महेश शिक्षण संस्थान, कैलाश मोदी कोषाध्यक्ष,एनके माहेश्वरी डायरेक्टर अकादमिक, ड़ॉ अश्विनी शाह, प्रिन्सिपल सोमानी कॉलेज, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा डॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष, किशन दास बिड़ला, उपाध्यक्ष, सुरेश चन्द भूतड़ा सचिव, पुखराज फोफलिया वित्त सचिव, नंदनवन शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, वित्त सचिव राजेश मेहता, अजय माथुर, हरीश चन्द्र माथुर, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, गोविन्द डागा, दिनेश शर्मा, शैलेश महेश्वरी, एसपी व्यास कॉलेज से मनोज मित्तल, अक्षय कटियार आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। सीएसओ विष्णु, राजेन्द्र, कविता भाटी, राकेश व चानणा भाकर पीयू सी टीम द्वारा सेवाएं दी गई।

ये भी पढें – विश्व का सर्वप्रथम अनूठा केस

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews