खेत में लावारिश मिले अफीम के 9885 पौधें

जोधपुर, निकटवर्ती ओसिया थाना पुलिस ने गांव बड़ला बस्सी सरहद के पास से एक सूनसान क्षेत्र (खेत) से लावारिस हालत में पड़े अवैध अफीम डोडा-पोस्त के करीब 9885 पौधे बरामद करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि ओसिया थानाप्रभारी बाबूराम को सूचना मिली थी कि गांव बड़ला सरहद में सूनसान जगह पर एक खाली खेत में अफीम डोडा-पोस्त के पौधे पड़े हुए हैं। सूचना पर थानाप्रभारी बाबूराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बंजर पड़े खेत से अवैध अफीम डोडा-पोस्त के करीब 9885 पौधे बरामद किए। ओसिया थाना पुलिस को पौधे के आसपास ट्रेक्टर ट्रोली के निशान भी मिले हैं। आसपास पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पकड़े जाने के डर से उक्त अवैध अफीम डोडा-पोस्त के पौधों को एकांत जगह पर डाला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews