पंजीयन स्मृति की बैठक में 850 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन

कौंसिल ऑफ राजस्थान

जोधपुर,पंजीयन स्मृति की बैठक में 850 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन।बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक आज रविवार को डॉ सचिन आचार्य की अध्यक्षता में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में संपन्न हुई। पंजीयन समिति द्वारा करीब 850 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया। इसमें वे भी आवेदक शामिल हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में फौजदारी मुकदमें विचाराधीन थे। उनके आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श कर करीब 9 आवेदनों पर निर्णय लेते हुए उनका पंजीयन किया गया। पंजीयन समिति के सदस्य हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार व बलजिंदर सिंह सांधू भी बैठक में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में युवक की मौत

बार काउंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट और प्रैक्टिस का स्थान (सत्यापन) नियम,2015 की प्रशासनिक समिति-I की बैठक भी आज बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सैयद शाहिद हसन की संयोजकता में संपन्न हुई। समिति द्वारा करीब 1100 अधिवक्ताओं का नवीनीकरण किया गया। नवीनीकरण समिति के सदस्य इन्द्रराज चौधरी एवं बलजिंदर सिंह सांधू भी उपस्थित थे।

इसके साथ ही बार संघों एवं अधिवक्ताओं से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध मे गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक भी बार कौंसिल आफ राजस्थान के कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमे कपिल प्रकाश माथुर उपाध्यक्ष,इन्द्रराज चौधरी, रतन सिंह राव एवं देवेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद थे।समिति द्वारा बार संघ पिलानी,बार संघ बांदीकुई एवं बार संघ बामनवास की शिकायतों को खारिज किया गया तथा बार संघ CAT,जिला-जयपुर के प्रकरण पर अन्तिम सुनवाई करके फैसला सुरक्षित रखा गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews