जोधपुर श्वास बैंक अब जोधपुर में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करेगा।ध्यातव्य है कि जोधपुर श्वास बैंक जोधपुर के भामाशाहों से बना भारत का पहला ब्रीथ बैंक है। जिसका लक्ष्य 500 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीनों के माध्यम जोधपुर को ऑक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब जोधपुर ब्रीथ बैंक ने 50 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा क्षमता वाले जर्मन तकनीक के विशाल ऑक्सीजन प्लांट का ऑर्डर किया है जो आगामी 22 मई तक जोधपुर में स्थापित हो जायेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 170 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन है।
यह ऑक्सीजन प्लांट 800 लीटर प्रति मिनिट की दर से ऑक्सीजन उत्सर्जित करेगा। इस प्लांट के बाद जोधपुर वासियों को काफी राहत मिलेगी तथा इससे सरकारी अस्पताल में 200 नये ऑक्सीजन बेड स्थापित हो पायेंगे। ब्रीथ बैंक से जुड़े भामाशाह विष्णु गोयल, श्रीपाल लोढ़ा, सुरेश गॉंधी,हरीश अग्रवाल,बलवीर जैन तथा निर्मल गहलोत मिलकर 1 करोड़ रूपये की लागत वाले इस जीवनदायी ऑक्सीजन प्लांट को जोधपुर में स्थापित करने जा रहे हैं। आज जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से मुलाक़ात कर उन्हें ऑक्सीजन प्लांट की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने भारत का पहला ब्रीथ बैंक जोधपुर में स्थापित करने पर सभी सदस्यों को बधाई दी तथा जोधपुर के अपणायत की तारीफ़ की।
ये भी पढ़े :- अशोक गहलोत ने विधायक कोष से दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए दिए 80 लाख रुपए