रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह में जोधपुर ग्रामीण के 8 जवान सम्मानित

जोधपुर,रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह में जोधपुर ग्रामीण के 8 जवानो को सम्मानित किया गया। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह जिला बाड़मेर में आयोजित किया गया। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर बाड़मेर पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया जिसकी सलामी जय नारायण शेर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज ने ली। इसके पश्चात महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा रेंज के जोधपुर ग्रामीण,बाड़मेर,पाली, जालौर,सिरोही व जैसलमेर जिलों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों द्वारा राजस्थान पुलिस में अपनी सेवा के दौरान बेदाग छवि रखने तथा विशिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सर्वाेतम सेवा मेडल/अति उतम सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़िए-पौने दो करोड़ का अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा जिला जोधपुर ग्रामीण के 8 जवानों को सम्मानित किया जिसमें सर्वोतम सेवा पदक बुधाराम कार्यालय वृत भोपालगढ़ व अति उतम सेवा चिन्ह पुलिस पदक के लिये जिला विशेष टीम/साइबर सैल से अमानाराम सउनि., देवाराम विश्नोई सउनि,थाना बोरून्दा से हराराम सउनि.,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भाखरराम हैड कानि.व श्यामलाल हैड कानि.,पुलिस लाईन से गणेशराम सउनि.,लाईन हवलदार मेजर धर्मेन्द्र को सम्मानित कर पुलिस पदक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यहां क्लिक कर एप डाउलोड कर सकते हैं-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews