जोधपुर, शहर के बासनी पुलिस ने गुब्बाखाई करते 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 26930 रुपए बरामद किए हैं। बासनी थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक दिलीप खदाव ने बताया कि जुआ सट्टा गुब्बाखाई,ऑनलाईन केसिनों व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के निर्देश पर दिलीप खदाव निपु थानाधिकारी थाना बासनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
घटना का विवरण
थानाधिकारी दिलीप खदाव निरीक्षक पुलिस पुलिस थाना बासनी द्वारा थाना स्तर पर अलग अलग टीम गठित की गई। इन टीमों ने थाना क्षेत्र में अलग अलग कुल 6 स्थानों पर दविश देकर कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26030 रू जुए की राशि बरामद की गई। कुल 6 प्रकरण अन्तर्गत धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किये गये।
टीम के सदस्य
दिलीप खदाव निपु थानाधिकारी बासनी, ईश्वरसिंह सउनि, पानुदानसिह राउनि,, सुजान सिंह सनि, हनुमानराम हैडकानि, अचलाराम हैडकानि, पूनाराम हैडकानि, श्यामलाल, कैलाश, रघुवीर सिंह।
गिरफ्तार मुलजिम के नाम पते
1- बाबुलाल पुत्र भाकरराम पटेल उम्र 33 साल निवासी रोहिचा खुर्द लूणी, 2- प्रहलाद सिंह पुत्र दलपत सिंह राजपूत 47 साल निवासी 30 नवदुर्गा कॉलोनी झालामण्ड, 3-पंकज पुत्र बाबूलाल मेघवाल 22 साल निवासी मकान नम्बर सी 405 सरस्वती नगर, 4- प्रकाश चितारा पुत्र देवीलाल जीनगर 39 निवासी मकान न 113 आदर्श नगर झालामण्ड,5- राजा राम पुत्र कालूराम प्रजापत 35 साल निवासी मानपुरा दड़ियों की ढाणीया झालागण्ड,6-पुनाराम पुत्र रतनाराम बंजारा 25 साल निवासी कुड़ी गांव अस्पताल के पास,7- सुखदेव पुत्र मगाराम पालीवाल 33 साल निवासी मकान नम्बर 30 संगम नगर रामेश्वर नगर प्रथम फेस बासनी,8- प्रदीप दरियानी पुत्र हरीकिशन सिन्धी उम्र 32 साल निवासी 6 डब्ल्यू 893 कुड़ी भगतासनी।