राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

  • मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026
  • शत-प्रतिशत कार्यपूर्ण कर दूसरों की मदद में जुटे
  • जोधपुर के बीएलओ ओमाराम सियोल बने समर्पण और नवाचार की मिसाल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित, जोधपुर के ओमाराम का सम्मान। प्रदेशभर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य इस समय गति पर है। गांव-ढाणियों, रेतीले टीलों और दूरस्थ पगडंडियों तक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

इस अभियान में प्रदेश के 78 बीएलओ ने अपने कार्य को निर्धारित समय से पहले एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूरा किया,उन्हें गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया। इन सम्मानित कर्मयोगियों में जोधपुर जिले के BLO ओमाराम सियोल भी शामिल हैं। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जोधपुर में वीसी से संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जवाहर चौधरी सहित निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जुड़े।

जोधपुर के BLO ओमाराम सियोल बने राज्य के उत्कृष्ट बीएलओ
विधानसभा क्षेत्र 126-भोपालगढ़ के भाग संख्या 110 के बीएलओ एवं अध्यापक ओमाराम सियोल वर्ष 2023 से निरंतर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। SIR–2026 की तैयारियों के तहत उन्होंने गांव के प्रत्येक वयस्क मतदाता को जोड़ते हुए मतदाताओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिससे आवश्यक सूचनाएं तुरंत सभी तक पहुँच सकीं।

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

इसी क्रम में उन्होंने वार्ड सभाएं आयोजित कर SIR के महत्व, डिजिटाइजेशन प्रक्रियाओं,नई बहुओं के नाम जोड़ने व फार्म भरने संबंधी विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के सहयोग और उनकी व्यवस्थित रणनीति के कारण परिगणना व डिजिटाइजेशन कार्य शत-प्रतिशत सफलता के साथ पूर्ण हुआ। सियोल ने एसडीएम श्रद्धा के मार्गदर्शन और अवलोकन के दौरान मिली सक्रिय भागीदारी के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और ग्रामीणों की साझेदारी के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

एक टीम की तरह काम करने का संदेश
सम्मान समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी उत्कृष्ट बीएलओ से आग्रह किया कि वे अपने विधान सभा क्षेत्र के अन्य बीएलओ की सहायता करें,ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य पूरे प्रदेश में समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण हो। उनका स्पष्ट संदेश था सहयोग ही सफलता की कुंजी है।

लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते ये अदृश्य नायक
महाजन ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ 78 उत्कृष्ट बीएलओ का नहीं, बल्कि उन सभी कर्मयोगियों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो कठोर मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हर मतदाता तक लोकतंत्र की आवाज लेकर पहुँच रहे हैं। रेगिस्तानी हवाओं, पथरीले मार्गों और दूरस्थ ढाणियों तक पहुंचकर उन्होंने केवल एक लक्ष्य साधा लोकतंत्र को और सशक्त बनाना।

इन उत्कृष्ट बीएलओ का सम्मान दरअसल उन सभी अधिकारियों को समर्पित है जो बिना स्वार्थ,बिना प्रदर्शन और बिना रुके अपने कर्तव्य के प्रति अटूट निष्ठा के साथ कार्यरत हैं।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026