जोधपुर, राज्य सरकार की नई गाइड लाइन के तहत सोमवार को कमिश्नरेट की पुलिस पूरी सख्ती के साथ हर एक व्यक्ति से पूछताछ करती नजर आई। हर कोई बहाने के साथ निकलता गया, लेकिन जैसे ही पुलिस को फालतू घूमने वाले मिले तो उनके चालान काटे व गाड़ी भी सीज की गई। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण जिस तरह से लगातार बढ़ रहा है पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं आमजन को भी समझना चाहिए कि अब फालतू घरों से न निकलें। सोमवार को कमिश्नरेट की पुलिस ने कुल 702 चालान काटे। जिसमें बिना मास्क के 25 चालान काटे गए।

सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंशिंग नहीं रखने पर कुल  666 चालान बनाए गए। इसी प्रकार 11 लोगों के सार्वजनिक स्थान पर थूकने के चालान बनाए गए। ऐसे में कुल 702 चालान काटे गए। इसके साथ ही पुलिस ने 81,300 रुपए की जुर्माना राशि भी वसूल की। महामारी अधिनियम के तहत 5 लोगों के चालान काटे गए। इसी प्रकार 1977 होम क्वारंटाइन लोगों को बीट कांस्टेबल द्वारा चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति होम क्वारंटाइन में उल्लंघन करता पाया गया, जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। शहर की सड़क़ों पर फालतू घूम रहे लोगों के एमवी एक्ट में 1435 चालान बनाए गए। जिसमें से कुल 56 वाहन सीज किए गए।

ये भी पढ़े :- अबतक 40 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया