जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड संघ जोधपुर की ओर से सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. सूरसागर में चौपासनी एलए का स्काउट-गाइड राज्यपाल अवार्ड प्रशिक्षण शिविर 16 से 20 सितंबर 2021 तक आयोजित हुआ। संस्था प्रधान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 65 स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षक अनिल शर्मा, किशोर देवी, शशि शर्मा एवं माला शेखावत ने स्काउट-गाइड को विभागीय नियमानुसार एम्बुलेन्स मैन बैज,गांठे, मेप रिडिंग,ग्रीड पद्धति से मानचित्र निर्माण,फर्स्ट एड,मैपिंग एण्ड जजिंग, साख्यिकीय गणना,पायोनियर प्रोजेक्ट आदि का प्रशिक्षण देकर राज्यपाल अवार्ड प्रशिक्षण पूरा करवाया। स्काउट-गाइड विद्यार्थियों को जागरूकता का संदेश देते हुए आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

20 सितम्बर शाम 5 बजे शिविर का समापन हुआ। स्काउट मास्टर रामाराम चौधरी एवं विशन सिंह प्रजापति ने स्काउट-गाइड विद्यार्थियों को सेवाभावी बने रहने एवं उत्पीड़ित मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। संस्था प्रधान ने स्काउट-गाइड विद्यार्थियों को अपने जीवन में सदसंस्कारों को अपनाने का संदेश देते हुए सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews