60-590-kg-illegal-doda-poppy-found-in-search

तलाशी में मिला 60.590 किलो अवैध डोडा पोस्त

  • गश्त में रुकवाई स्कार्पियो
  • दो गिरफ्तार

जोधपुर,जिले की भोजासर पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त में एक स्कार्पियो को रुकवा कर तलाशी ली। गाड़ी में साठ किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। गाड़ी सवार दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। इस क्रम मेें रात की गश्त में भोजासर थानाधिकारी इमरान खां ने हलका क्षेत्र में एक स्कार्पियो का रुकवा कर तलाशी ली। तब उसमें 60.590 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा मिला।

ये भी पढ़ें- महामंदिर पुलिस ने पकड़ी मोबाइल लुटेरों की गैंग

स्कार्पियो में सवार दो युवकों चूरू जिले के सांडवा स्थित रेडा निवासी मेघाराम पुत्र भंवरलाल जाट एवं बाबूलाल पुत्र बजरंगलाल जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से अब डोडा पोस्त खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews